रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है |
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है,
मेरा राखी है, स्वीकार और वादा है, रक्षा का
मेरी बहना तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना.
राखी की शुभ कामनायें।
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है,
भाई-बहन के प्यार का तराना ।
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।